जापान और फ्रांस पहुंचा कोरोना का नया वैरिएंट; साउथ अफ्रीका में पाया गया New Corona Strain ब्रिटेन से अलग

By: Pinki Sat, 26 Dec 2020 10:48:08


जापान और फ्रांस पहुंचा कोरोना का नया वैरिएंट; साउथ अफ्रीका में पाया गया New Corona Strain ब्रिटेन से अलग

दुनिया में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 8.01 करोड़ के ज्यादा हो गई है। 5 करोड़ 64 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 17 लाख 56 हजार से ज्यादा लोग अभी तक जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं। ब्रिटेन में कोरोना की दो नई खतरनाक स्‍ट्रेन के सामने आने के बाद वहां मामलों में तेज बढ़ोतरी देखी जा रही है।

नया प्रकार मिलने के बाद महामारी का प्रकोप बढ़ा

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का एक नया प्रकार (Britain Corona New Strain) मिलने के बाद महामारी का प्रकोप बढ़ गया है। इस यूरोपीय देश में बीते 24 घंटे के दौरान 39 हजार 36 नए संक्रमित पाए गए। इस अवधि में 574 पीडि़तों की मौत हुई। एक दिन पहले भी 39 हजार से अधिक मामले मिले थे, जबकि रिकॉर्ड 744 मरीजों ने दम तोड़े थे। गत अप्रैल के बाद पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में रोगियों की जान गई थी। सनद रहे ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा था कि पुराने कोरोना के मुकाबले यह नया वैरिएंट तेजी से फैलता जाहिर हो रहा है।

ब्रिटेन के साइंटिस्ट्स एक नई दवा पर काम कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इस दवा के इस्तेमाल से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकेगा। हालांकि, 'द हेल्थ' मैगजीन ने अपनी एक अलग रिपोर्ट में कहा है कि इस ड्रग यानी दवा का इस्तेमाल संक्रमित व्यक्ति को ठीक करने में किया जाएगा। ब्रिटेन सरकार या हेल्थ डिपार्टमेंट ने फिलहाल तस्वीर साफ नहीं की है। माना जा रहा है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक इस नए ड्रग पर रिसर्च कर रहे हैं।

जापान और फ्रांस पहुंचा नया कोरोना वायरस

ब्रिटेन में पाया गया कोविड-19 का नया वैरिएंट अब जापान और फ्रांस पहुंच चुका है। जापान में इस नए वेरिएंट से संक्रमित 5 केस मिले हैं। फ्रांस में एक मरीज इस वेरिएंट के लक्षणों वाला पाया गया है। इन सभी को सख्त निगरानी में रखा गया है। खास बात यह है कि जापान में जिन पांच लोगों में नया वैरिएंट पाया गया है, वे सभी पिछले हफ्ते ब्रिटेन से लौटे हैं। अब हेल्थ डिपार्टमेंट इनके कॉन्टेक्ट्स से संपर्क कर रहा है।

साउथ अफ्रीका में मिले कोरोना के दो नए वैरिएंट


ब्रिटेन के अलावा साउथ अफ्रीका में भी कोरोना के दो नए वैरिएंट पाए गए हैं। साउथ अफ्रीका ने कहा है कि उसके यहां पाया गया वैरिएंट ब्रिटेन में पाए गए वैरिएंट से अलग है। अब नई दिक्कत खड़ी हो गई है। ब्रिटेन में पाए गए वैरिएंट का प्रसार होने लगा है।

इजराइल में कोविड-19 टीकाकरण अभियान किया जाएगा तेज

इजराइल में नई स्‍ट्रेन को देखते हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान को तेज किया जाएगा और यह 24 घंटे हफ्ते के सभी सात दिन बिना अवकाश के फॉरमेट से आगे बढ़ेगा। समाचार एजेंसी आइएएनएस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह फैसला देश में कोरोना की नए स्ट्रेन के मामले सामने आने के बाद लिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री यूली एडेलस्टीन ने अभियान को तेज करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़े :

# ब्रिटेन से आई नई मुसीबत, तेलंगाना लौटे 9 और लोग पाए गए कोरोना संक्रमित

# ब्रिटेन से ओडिशा आया बच्चा निकला संक्रमित, नए कोरोना स्ट्रेन का लगाया जा रहा पता

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com